झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के बरकागांव प्रखंड से रुपेश राज मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चलाए गए स्वच्छ भारत मिशन गांव तक ना के बराबर पहुँच पाई हैं।उनके गांव में प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्य गांव तक नहीं पहुँच पा रही हैं। इस कारण गांव में कूड़े-कचड़े इधर उधर फ़ैले रहते हैं। स्थानीय लोग ही आगे आ कर इसकी सफाई करते हैं।प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के तहत जो शौचालय बनाया जा रहा हैं,उनमें शौच करना भी कठिन हैं।शौचालय के निर्माण हेतु जो ईंट,बालू,सीमेंट,छड़ आदि का इस्तेमाल हुआ हैं उससे शौचालय एक साल भी ठीक से टिक नहीं पाएगी। ऐसी शौचालय में शौच करने लोग कतराएँगे।उनके क्षेत्र में दलाल व बिचौलियों द्वारा छोटे-छोटे गड्ढे व शौचालय का निर्माण किया गया हैं। इस कारण वहाँ के ग्रामीण जनता खुले में शौच करने को विवश हैं।तथा प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के तहत जग़ह जग़ह नाली का निर्माण भी अधूरा पड़ा हुआ हैं। गांव के लोगों ने आवाज़ उठाने का प्रयास किया परन्तु किसी का ध्यान उन पर नहीं गया