जिला दुमका से सैलेन्द्र सिन्हा ने मधुर कुमार सिंह से झारखण्ड मोबाईल वाणी के लिय बातचीत कि जिसमे मधुर कुमार सिंह जी ने बताया कि जैवविविधता पर्यावरण के दवारा मनुष्य के जीवन में संतुलन प्रदान करने कि आवश्यकता होती है,जैवविविधता से मनुष्य के जीवन एवं पर्यावरण के बीच संतुलन स्थापित करने का एक मत्वपूर्ण बिंदु है,जैसे पर्यावरण को असंतुलित करने में सबसे विध्वंशकारी भूमिका निभने वाला प्रकृति गैस, चूल्हे से निकलने वाली गैस,फैक्ट्रियो से निकलने वाली गैस,और मोटरसाइकिल से निकलने वाली जहरीली गैस आदि हैं।