झारखण्ड राज्य के हजारीबाग जिला के इचाक प्रखंड से टेकनारायण प्रसाद कुशवाहा मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि पुरे जिले में झारखण्ड पर्व बहुत ही धूम धाम से मनाया जा रहा है। हजारीबाग जिले में दिनाँक 12 तारीख से लोग कर्मा पूजा की तैयारी में जुटे हुवे हैं। और दिनाँक 20/9/2018 को भाई की मंगल कामना के लिए पुरे दिन की उपवास कर रात्री में बहने सभी के साथ मिलजुल कर भाई और बहनों के त्यौहार को मनाई। एवं अपने-अपने अखाड़ों पर लोक गीत के साथ नाच-गान भी कीं। कर्मा पूजा भाईयों की दिर्घायु के साथ-साथ पर्यावरण और वनस्पतियों को बचाने का प्रतिक माना जाता है।