स्वच्छता और स्वास्थ्य एक दूसरे के पूरक हैं।साफ़-सफाई रखना एक अच्छी आदत और स्वस्थ रहने का तरीका है हमारे अच्छे स्वस्थ जीवन के लिये। अच्छे स्वास्थ्य के लिये सभी प्रकार की स्वच्छता बहुत जरुरी है चाहे वो व्यक्तिगत हो, अपने आसपास की, पर्यावरण की। हम सभी को निहायत जागरुक होना चाहिये कि कैसे अपने रोजमर्रा के जीवन में स्वच्छता को बनाये रखना है।इसके लिए सबसे जरुरी है अपने गांव को शौच मुक्त करना। दोस्तों, क्या हाल है आपके गांव का....? क्या आपके समुदाय में शौचालय का निर्माण हुआ है..? शौचालय का निर्माण होने से आपके समुदाय की वर्तमान स्थिति कैसी है...? समुदाय को स्वछ बनाए रखने के लिए सरकार के द्वारा दिए जाने वाली राशि से की आप लाभान्वित हुए हैं...? कैसी है आपके गांव की वर्तमान स्थिति..? दोस्तों आप अपने स्तर से अपनी आदत में साफ-सफाई को किस प्रकार शामिलकरते हैं..?