जांतारा से उज्वल सिंग मोबाइल वाणी के मध्यम से ये कहना चाहते है कि दुमका इस्थित धर्मशाला मे किशानो के बीच एक दिवसिए प्रसिक्षण सिविर का आयोजन किया गया .इस प्रशिक्षण मे किसानो को हरा चारा के बारे मे जानकारी दी गयी .प्रसिक्षक विस्वजीत स्रिवास्तव ने बताया की हरा चारा की खेती करने से किशानो को आतयाधिक फ़ायदा होगा . वही गौव पालन मे भी सहायता मिलेगी .