जिला दुमका के मसलिया प्रखंड से लखिंदर मंडल झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की मसलिया प्रखंड अत्यपथेर पंचायत मे के 1 गांव है जहाँ लगभग ५००० जनसँख्या जिसमे बाल बाल विकास परियोजना द्वारा 8 केन्द्रो में जैसे रामपुर,गर्द्वारा इतियादी जहाँ पर आंगबाड़ी केन्डरों का सञ्चालन निजी घरों में हो रहा है जिससे कि बच्चो को बैठने और आने जाने में दिक्कत आ रही है।इस समस्या की जानकारी विकास की सेविका ने विभाग को पहले ही लिखित सुचना दी है लेकिन विभाग की और से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।