दुमका से अवनीश कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की काठीकुंद में शिक्षा का स्तर बहुत गिर गया है,शिक्षा पर आबंटित राशी का दुरूपयोग किया जाता है, शिक्षक योजनाओ के लाभ देने के बदले उसकी राशी का गबन करते है,स्कूली बच्चो से काम लिया जाता है, उन्हें न तो समय पर मिड डे मिल दी जाती है,विद्यालय में शिक्षको की मनमानी चलती है वे न तो समय पर विद्यालय आते है और न ही बच्चो को ठीक से पढ़ाते है, इस पर कई बार शिकायत भी की गई है पर अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई है