जमता से राजेश तिवारी मोबाइल वाणी के मध्यम से ये कहना चाहते है क़ी नारायण पूर मे काम माँगो अभियान का धज़िया उड़ाया जा रहा है .उपायुक्त के निर्देश के अनुसर काम माँगो अभियान हेतु पंचायात कार्यालया मे पंचायत सचिव तथा रोज़गार सेवक को मंगलवार से कॅप्म कर अधिक से अधिक मजदूरो से आवेदन लेना है .परंतु इस पंचायत मे उक्त कर्मियो की लापरवाही व उदासीनता के वजह से इस अभियान का अंत हो रहा है .बुधवार को जब इस पंचायत मे कार्यालया का जायज़ा लिया गया तो यहा मजदूर आवेदन लिए ज़रूर महज़ूद थे मगर पंचायत भवन बंद पड़ा था .इस कारण वश मजदूरो मे पंचायत सचिव एवम् रोज़गार सेवक के प्रति आक्रोश है . पंचायत सचिव और रोज़गार सेवक हमेशा ही इसी तरह का काम करते है . अतः मजदूरो ने उपयुक्त से इन दोनो को हटाने की माँग की है .