जिला दुमका अमरीश कुमार झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया की काठीकुंड में पिछले कुछ समय से लैम्प्स में कुछ वृधावस्था को पेंसन मिल रहा था लेकिन वंहा अनामियत के कारण उसे स्टेट बैंक में कर दिया गया है,जबकि लोगो का एकाउन्ट 2 साल से है पर 6 महिना से अभी तक किसी का पैसा बैंक में नहीं आया है, प्रसाशन से बात करने पर भी अभी तक कोई करवाई नहीं हुई है।