अभिषेक कुमार दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की PDS के तहत राशन वितरण में मनमानी हो रही है,इन्होने बताया कभी भी राशन मानक के अनुसार नहीं मिलती है और निर्धारित मूल्य से भी अधिक मूल्य लिया जाता है, ग्रामीणो की शिकायत है की महीनो तक कोई राशन नहीं दिया जाता है,कई बार प्रशासन से शिकायत भी की गई है परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है,लोगो ने गांव में अलग से एक pds दूकान की मांग की है
