झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग जिला के बिष्णुगढ़ प्रखंड से राजेश्वर महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है, कि बिष्णुगढ प्रखंड के नागी उचाधाना, बन्दखारो सहित गिरिडीह जिला के बगोदर क्षेत्र से बिचौलियों के माध्यम से विदेश ले जाने तथा काम दिलाने एवम अधिक तनख्वा देने का सपना दिखा कर कई मजदूरों से मेडिकल इंटरव्यू के नाम पर पचास हजार रूपए प्रति मजदुर से लिया गया था। मजदुर पैसे कर्ज लेकर बिचौलियों को दिए थे। परन्तु एक वर्ष बीत जाने के बाद भी विदेश नहीं गए मजदूरों में रोष व्याप्त हो गई थी। इस ख़बर को झारखण्ड मोबाइल वाणी में प्रसारित होने के बाद मुखिया,जनप्रतिनिधि,वरिय प्रशासनिक पदाधिकारी को सन्देश फॉरवर्ड कर सुनाया गया। खबर प्रसारण के एक सप्ताह बाद पंचायत बुलाया गया और पैसा वापस करने की बात कही गई। साथ ही पैसा नहीं देने पर क़ानूनी करवाई करने की भी बात कही गई। एक माह के बाद ही क़िस्त में 15 से 20 मजदूरों का पैसा वापस कर दिया गया। झारखंड मोबाइल वाणी ही एक ऐसा मंच और सेवा है जिसमे आम नागरिक अपनी बात सरकार के मंच तक पंहुचा सकते हैं। यदि किसी श्रोता के साथ ऐसी कोई समस्या होती है, तो वे तुरंत अपने जिले के श्रम अधीक्षक को तुरंत सुचना दें। ताकि भविष्य में ऐसी घटना उत्पन्न ना हो।