सरायकेला-खरसावाँ: अख्तर हुसैन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर चोड़ा गाँव के एक वृद्ध व्यक्ति से बात की जिसमे उन्होंने बताया कि यहाँ पर डीलर ने चावल की वितरण तो की लेकिन किरोसिन तेल का वितरण नही किया जबकि PDS के दुकान में चावल और किरोसिन तेल एक साथ आया है.अत: वे जिले के उपायुक्त से अनुरोध किया है कि इस पर करवाई की जाए.