जिला दुमका से मनिशरण मिशरा झारखण्ड मोबाईल के माध्यम से बताते हैं कि रामगढ़ परखण्ड के छः पंचायतो का चयन किया था,इन पंचायतो में रोजगार के लिए कम मांगने हेतु परेरित किया गया,इस अभियान में कुल 1300 लोगो ने आवेदन दिया जबकि 107 आवेदन जॉब कार्ड के लिए आये,काम मांगने वालो के लिए 21 नई योजनाये शुरू कर गाव के लोगो को काम दे दिया गया है।