जिला दुमका के रामगढ़ प्रखंड से मनीष सेन मिश्रा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की बाल श्रम अधिनियम के तहत बच्चो से मजदूरी कराई जा रही है।इसका सबसे ज्यादा उपयोग मन्रेगा संचालित योजनाओ में हो रहा है।सड़क निर्माण तालाब निर्माण जैसे ज्यादातर कार्यो में देखा जा रहा है।गोविंदपुर गाँव में तलब निर्माण का कार्य चल रहा है जिसकी लगत दो लाख सात सौ चौतीस रुपया है।इस योजना में दर्जनो बच्चो को कार्य पर लगाया गया है।बाल मजदूरी की ऐसी घटनाओ पर प्रशासनिक अधिकारी कोई ध्यान नहीं देते है।