झारखंड राज्य के हज़ारीबाग जिला के इचाक प्रखण्ड से टेक नारायण प्रसाद कुशवाहा मोबाइल वाणी के मध्यम से बताते हैं की हमारा पर्यावरण पेड़ पौधों पर ही निर्भर है जिससे हमे धूप छाया बारिश फूल फल प्राप्त होता है .पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए धरती पर पेड़ों की आवश्यकता है .क्योकि पेड़ो से हमे विभिन्न तरह के लाभ मिलते हैं जो हमारे जीवन के लिए काफ़ी उपयोगी होते है यह देखा जाता है की कई क्षेत्रों मे इमारती वृक्ष से लोगों को फल फूल पत्ता तथा इमारती लकड़ियों की पूर्ति पेड़ पौधों से होता है साथ ही लोग इसका व्यपार कर लाखों रुपए की आमदनी भी कमाते हैं ओर आत्मनिर्भर भी होते हैं ग्रामीण क्षेत्रों मे लोग वनो से ओषधि,जड़ी बूटी, अन्य आवश्यकताओ की पूर्ति करते हैं. साथ ही जंगलो मे कई तरह के जीव जन्तु अपना भी कर निवास करते हैं