झारखंड राज्य के हज़ारीबाग़ जिले से रूस्तम खान मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि वर्तमान युग में सुरक्षित पर्यावरण एवं भूमि संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौध रोपण करने की जरुरत है .संतुलित पर्यावरण के लिए पेड़ पौधे लगाना और उसे सुरक्षा और संरक्षण प्रदान करना हर व्यक्ति का समाज के प्रति कर्तव्य है, क्योंकि मानव जीवन के प्राण वायु ऑक्सीजन ,हमें पेड़ पौधों से ही मिलती है.साथ ही पर्याप्त वर्षा और सुरक्षित मानव जीवन जीने के लिए हमें वृक्ष रोपण के साथ साथ पेड़ पौधों की सुरक्षा एवं संरक्षण पर जोर देना चाहिये, क्योंकि आज वृक्ष रोपण पर्यावरण को संतुलित रखने का एक मात्र उपाय है. फिर भी आए दिन यह देखा जाता है कि हर क्षेत्र में पेड़ों की कटाई धड़ल्ले से की जाती है ,जिस पर सभी के जनसहयोग एवं लोगों में जागरुकता ला कर अंकुश लगा सकते हैं. इससे हम पेड़ों से हरियाली ला कर अपने क्षेत्र में खुशहाली ला सकते हैं ,इस प्रकार पौध रोपण एवं वृक्ष रोपण बहुत जरुरी है।