झारखंड राज्य के बोकारो ज़िला के जरीडीह प्रखंड से शिव नारायण महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि पेड़ और जंगल प्राकृतिक का दिया हुआ बहुत ही अनमोल और खूबसूरत तौफा है इसके बिना जीवन अधूरा है। सरकार द्वारा वृक्ष रोपण कार्यक्रम को बढ़ावा दिया जा रहा है मगर जागरूकता के अभाव में लोग वृक्ष लगाने के बजाय वन को काटने में लगे हैं स्कूल कॉलेज एवं सरकारी दफ्तरों में अधिकारी बस 2-4 पेड़ लगाते हुए अपनी तस्वीर खिंचवा कर वृक्ष रोपण कार्यक्रम सम्पन्न कर देते हैं। आज ज़रूरत है कि पर्यावरण के बारे मे सभी लोगों को जागरूक करने की। साथ ही सभी को यह समझाना होगा कि वृक्ष और हरे भरे वन हमारे लिए उतना ही महत्वपूर्ण है जितना की सांस लेने के लिए फेफड़े। वन जल सोधन के रूप मे भी कार्य करते हैं, वन क्षेत्र मे ठंडी हवा मंद गति से बहती है तो लोग अपने आप को काफ़ी तरो ताज़ा ओर प्रसन्न महसूस करते हैं। उन्होंने प्रशासन को सुझाव देते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा सड़कों के किनारे वृक्ष लगाना चाहिए क्योंकि वृक्ष प्रदूषण को कम करती है तथा अधिक वर्षा होने मे भी मदद करती है। वन संरक्षण होना बहुत ज़रूरी है,क्यूंकि वन पर्यावरण के संरक्षक होने के साथ-साथ प्राकृतिक जीवन के मुख्य आधार भी हैं