जिला दुमका,काठीकुंड से बबुराम मंडल झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि आज नव भारत जाग्रति केंद्र के बैठक में शाखा प्रबंधक मयंक कुमार अगरवाल जी उपस्थित है,जिसमे विकलांगो ने बताया कि जो पेंसन आती है वो नहीं आ रही है और साथ ही ये भी कहा की पेंसन की जो राशि 400 रुपया है वो बढ़ा कर 800 रुपया कर दी जाए।