झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला के बाघमारा प्रखंड से बीरबल महतो कहते हैं कि "पेड़ लगाओ जीवन बचाओ" ये बात सभी लोग सदियों से सुनते चले आ रहे हैं ,परंतु दुर्भाग्यवश बहुत कम लोग इस पर अमल करते हैं।पेड़ -पौधों की महत्ता को बताते हुए बीरबल जी कहते हैं कि पेड़-पौधों से शुद्ध वायु, जड़ी बूटियां एवं लकड़ियाँ मिलती है ,जिनसे फर्नीचर तथा कई उपयोगी समान बनाए जाते हैं। जहाँ पेड़ पौधों के कारण वर्षा सही समय पर होते हैं वहीं ये पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। इस विषय को ध्यान मे रखकर,सरकार द्वारा हर वर्ष "पेड़ लगाओ अभियान" चलाया जाता है, परंतु लोगों के बीच जानकारी के अभाव के कारण यह योजना कागजों पर ही सिमट कर रह जाती है।अपने आस-पास हो रहे वृक्षारोपण के बारे में जानकारी देते हुए बीरबल जी ने बताया कि धनबाद के बाघमारा प्रख्ण्ड स्थित बिनोद बिहारी स्टेडियम मे 125 पेड़ युवा वर्ग तथा समाज सेवी के द्वारा लगाया गया है।साथ ही महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए इन्होने कहा कि धरती पर हरियाली को बनाए रखने के लिए लोगों को कम से कम एक वृक्ष ज़रूर लगाने चाहिए एवं विशेष अवसर ,जैसे-अपने बच्चों के जन्म दिन या विवाह उत्सव मे एक पेड़ अवश्य लगाएं । इसी तरह यदि सभी पंचयतों मे नियम से एक पेड़ लगाया जाए तो पर्यावरण संतुलन बनाये रखने में मदद मिलेगी तथा वातावरण मे हरियाली बनी रहेगी।साथ ही लोगअनेक बीमारियों से बचे रहेंगे।