झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला के चुरचू प्रखंड से मोहम्मद काज़िम झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बारिश के मौसम में सतर्कता बरतने की आवश्यकता हैं।इस मौसम में स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए चापानल का पानी का उपयोग करें एवं इसे उबाल कर पिए। गन्दा पानी ही कई रोग को बुलावा देती हैं।ग्रामीण इलाकों में आजकल अक्सर देखा जाता हैं कि लोग पीने के लिए पानी नदी-नाला से लाते हैं और बिना उबले ही सेवन करते हैं। इसी से कई रोग शरीर को जकड़ लेती हैं। पीने योग्य पानी केवल चापानल से प्राप्त करें। कूप का पानी भी प्रयोग में न लाए उसमे भी कई कीटाणु पनपती हैं जो की स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं।