झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग जिला के तीक नारायण प्रसाद झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बरसात का दिन राहत तो देता हैं परन्तु व्रजपात की घटना को भी न्योता देता हैं। बरसात के मौसम में अक्सर कई जगह व्रजपात की घटना दखने को मिलती हैं। इससे बचने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखनी चाहिए। जैसे ,बारिश के दौरान धातु वाले छाते को प्रयोग में ना लाए। बारिश से बचने के लिए पेड़ों के नीचे शरण ना ले। इसके जगह खाली स्थान पर दोनों एड़ियों को सटा कर जमीं में बैठ जाए और अंगूठे से दोनों कानो को बंद कर ले। अगर कोई व्रजपात की चपेट में आ जाए तो उन्हें तुरंत गोबर की ढेर में गर्दन से नीचे डाल कर रख दे या जल्द ही निकट के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले कर जाए।