झारखंड राज्य के बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड से जे.एम रंगीला मोबाइल वाणी पर प्रसारित खबर ओवर लोड गाड़ियाँ चलने लगी अंडर लोड के असर के बारे में बताते हैं, कि सीसीएल के ढोरी प्रक्षेत्र के एसडीओसीएम परियोजना में कल्याणी खदान से तारमिसाडी तक आरके पाण्डेय ट्रांसपोर्ट को कोयले की ढुलाई का कार्य आवंटित किया गया है। कोयले से लदी ओवर लोड गाड़ियों से धुल सड़क पर गिरने से पूरियों गांव के निवासियों को सड़क पर पैदल चलने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। बाईक से सवारी करने वालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इस सम्बन्ध में जे.एम रंगीला ने 20/7/2018 को बोकारो मोबाइल मिडिया पर खबर चलाया तथा सीसीएल एवं राज्य सरकार के आला अफसरों तक पहुचाएं। इस खबर का इतना व्यापक असर हुआ कि 23 जुलाई से कोयले लदे ओवर लोड गाड़ियां अंडर लोड चलने लगी। इस बदलाव से पूरियों के ग्रामीण जनता ने राहत की साँस ली और ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर भी दौड़ पड़ी।साथ ही ग्रामीणों ने बोकारो मोबाइल मिडिया की प्रशंसा की तथा धन्यवाद भी दिया।