जिला जामतार से MD अंसारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की चेनाडीह पंचायत में एक बोरिंग लगाया गया था जिससे हर ग्रामीणो के घरो तक पानी की सुविधा दिया जाएगा।लेकिन किसी भी ग्रामीण को अब तक पानी की सुविधा नहीं मिल पाई है।साथ ही बिजली की भी काफी समस्या है।सड़क भी काफी मात्रा में जर्जर हो गई है जिससे ग्रामीणो को आवगमन करने में परेशानी होती है अत: पदाधिकारी इन सभी समस्याओ पर ध्यान दे।