झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के चुरचू प्रखंड से मो.ताजीम अहमद मोबाइल वाणी के माध्यम से बरसात के सीजन में होने वाली बीमारीयो से बचने के कुछ घरेलु उपाय बता रहे है ।मच्छर के काटने से बचने के लिए रात में सोने के वक़्त मछरदानी का प्रयोग करना चाहिए । नालियों व आस-पास जमे हुए पानी की सफाई करनी चाहिए एवं, पीने के लिए स्वच्छ पानी का इस्तेमाल करना चाहिए साथ ही वर्षा में भींगे हुए कपडे नहीं पहनना चाहिए। इन सभी सावधानियों को बरतने से बरसात के दिनों में होने वाली सभी बीमारियों से बचा जा सकेगा ।