ज़याहुल अंसारी,जामतारा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से ग्रह के बारे में बताना चाह रहे है वैज्ञानिको द्वारा एक ग्रह का पता चला है और वो ग्रह का नाम कर्क दिया गया है और वैज्ञानिको का मानना है की चटान के भीतरी भाग परत से ढकी है और इनके पिघलने से इतना पानी निकलेगा की इतना पानी पृथ्वी पर भी नहीं होगा।