झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग जिला के बड़कागांव प्रखंड से रुपेश राज ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बीते दिनों हुए पंचायत चुनाव के बाद अब पंचायत में तहर-तरह के बदलाव देखने को मिला है।पहले सड़क के किनारे जल जमाव की स्थिति बनी रहती थी लेकिन पंचायत चुनाव होने के बाद नाली का निर्माण किया गया ,जिससे इस समस्या से ग्रामवासियों को निजात मिला।साथ ही हर घर में शौचालय का निर्माण किया गया , जिससे अब लोगों को खुले में शौच के लिए नहीं जाना पड़ता है। इतना ही नहीं गांव में लगे बिजली के खम्बों में एलईडी बल्ब लगवाया गया ताकि लोगों को कोई परेशानी ना हो।पंचायत में इस इस तरह के बदलाव को देख लोग काफ़ी खुश नज़र आ रहे हैं। अब लोगों की निगाहें आने वाली बदलाव पर टिकी हैं।