जामताड़ा से मोहम्मद आरिफ झारखण्ड मोबाइल वाणी के माधयम से कहते है की फतेहपुर प्रखंड के कई गांव में मौली जाती के लोग रहते जो बॉस का सामान बेचते है आशनगढ़ीया गांव एक ऐसा गांव है जो की विकास से कोसो दूर है शिक्षा का घोर आभाव है गरीबी की वजह साथ ही सरकारी मुलभुत सुविधाओ की कमी के कारन भी लोग पिछड़े है और सरकार की तरफ से भी इनको कोई सहायता नहीं दी जाती है अत:सरकार इनपर ध्यान दे.
