दुमका से बजरंग अग्रवाल झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की दुमका में रामगढ़ के कई जगहो पर अवैध कोयले की डिपो संचालित हो रहे है, दोपहर होते ही हजारो की संख्या में मोटर साइकिल वाले तथा ट्रेक्टर वाले कोयला ढो कर बेचने ले जाता है,इन्होने बताया की नाम न लेने की शर्त पर एक मोटर साइकिल वाहक ने बताया की यह पुलिस की देख-रेख में ही होता है, पुलिस को प्रति माह 1000 रूपए की रकम दे दी जाती है और कोयला तस्कर बेहिचक कोयले की तस्करी करते है