झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के जरीडीह प्रखंड से शिवनारायण जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि किसानों को खेतों में पैदावार बढ़ाने के लिए 3 से 5 वर्ष में एक बार अपने खेत की मिट्टी कि जाँच अवश्य करवानी चाहिए।प्रचलित कंपनियों के बीज का उपयोग किया जाना चाहिए।धान रोपने के बाद पौधों की जड़ो में नमी बरकरार रखना आवश्यक है।इसके लिए सिंचाई की पुख्ता व्यवस्था होनी चाहिए,ताकि अगर खेत सूखने लगे या खेतों में दरारें आने लगे, तो उस समय फसल कि सिंचाई की जा सके।साथ ही खेतों में आवश्यकतानुसार ही खाद का प्रयोग करना चाहिए। सरक़ार ने किसानों को कृषि संबंधित जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से जगह -जगह पर किसान सहायता केंद्र की स्थापना की है,परन्तु जानकारी के अभाव के कारण किसान उक्त केंद्रों से कृषि से संबंधित जानकारी प्राप्त नहीं कर पाते हैं ।