झारखण्ड राज्य के हजरीबाग जिला से रुपेश राज झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि झारखण्ड में धान की खेती बहुत ही बड़े पैमाने में की जाती है।लेकिन यहाँ के किसनों को धान की खेती के बारे में कृषि विशेषज्ञों द्वारा जानकरी नहीं दी जाती है, जिसके कारण किसानो को कभी कभी बहुत ही घाटे का सौदा करना पड़ता है।जानकारी के आभाव में किसान अपने खेतों में न तो उचित किस्म का बीज लगाते हैं और न ही खेतों में सही मात्रा में खाद एवं कीटनाशक दवाओं का छड़काऊ कर पाते,जिससे धान की खेती कम मात्रा में होती है।अत: वे मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है कि हरेक जिला में सभी किसानो को धान की खेती सही तरीके से करने के सम्बन्ध में कृषि विशेषज्ञों द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी दिया जाये,ताकि किसान अपने खेतों में धान की अच्छी पैदावार कर सके।