सुल्तान अंसारी बोकारो,चंदनक्यारी से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की इन दिनो लोग चंदनक्यारी में शपथ पत्र में उलझ रहे है हरेक सरकारी कार्य और शैक्षणिक संस्था में आवेदन पर लग रहे है आवसीय,आय,मृत्य और जाती प्रमाण पत्र।जिला प्रशासन द्वारा शपथ पत्र की बाध्यता ख़त्म करने के बाद भी शपथ पात्र माँगा जा रहा है लोग परेशां है पंचायती राज शक्ति से लागु कर आवसीय,आय,मृत्य और जाती प्रमाण पत्र सचिवालय में निर्गत किया जाये और ताकि पंचायत चुनाव का अपना एक महत्व रहे.