आज हमारे समाज में कुछ किशोरों में अपराध की प्रवृति बढ़ती जा रही है। वर्तमान समय में कुछ युवा खतरनाक अपराधों में शामिल पाये जाते हैं जैसे :- हत्या,सामूहिक दुष्कर्म,चोरी करना, शराब पीना,अपराधी गुट या समूह में शामिल होना आदि।जो की एक विकट समस्या है। आखिर क्या वजह है जो की आज के कुछ युवा वर्गों में अपराध की प्रवृति क्यों पनप रही है? समाज में घटती घटनाओ से हमारे समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों के जीवन में क्या प्रभाव पड़ता है ? क्यों आज के किशोर अपराध की दुनिया में अपने कदम बढ़ा रहे है ? और इससे युवाओं के भविष्य पर क्या असर पड़ेगा। साथ ही इसे रोकने के लिए सरकार के साथ-साथ आम लोगों को क्या करना चाहिए।ताकि युवा वर्ग इस अपराध की दुनिया से निकल सके।