जिला दुमका के मसलिया प्रखंड से लखिन्दर मंडल ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की पेजल आपूर्ति द्वारा मसलिया प्रखंड अंतर्गत 12 टंकी बनाया गया है लेकिन यह आज बेकार माना जा रहा है गाँव में लगभग 16 लाख रूपये की लागत पर अलग अलग पानी टंकी बनाया गया है इस पानी टंकी का उदेश्य गाँव के लोगो को पेजल सुविधा देंना है जिसके लिए प्रतेक लाभुक को 380 रुपया शुल्क देना पड़ेगा फिरभी इसका कार्य एक वर्ष से बंद है।
