झारखंड राज्य के बोकारो ज़िला के कसमार प्रखंड से कमलेश जायसवाल मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताते हैं, कि बोकारो मोबाइल वाणी पर दिनाँक- 24/4/2018 को एक समाचार प्रसारित किया गया। जिसका विषय था- विगत्त तीन वर्षो से कसमार प्रखंड वासियों को नहीं मिला बी.ओ.सी कार्ड का कोई लाभ।इस समाचार का असर यह रहा, कि 1 मई को अंतराष्ट्रीय मज़दूर दिवस के अवसर पर बी.ओ.सी कार्डधारियों के बीच सेफ्टी कीट के लिए एक हज़ार व कुली कीट के लिए ढ़ाई हज़ार रुपये का चैक समारोह आयोजित कर वितरण किया गया। समारोह का आयोजन चास प्रखंड के अंचल कार्यालय के समीप खोरठा कला केंद्र में सुबह दस बजे किया गया था। आज जरुरत है, कि अपने कर्तव्य निष्ठा के साथ गरीब,असहाय,लाचार एवं निबंधित मजदूरों के बीच जन कल्याणकारी सरकार द्वारा मुहैया कराए जाने वाले लाभ समय रहते उपलब्ध कराने की। क्योंकि लेट लतीफ़ी से मजदूरों में आक्रोश पनपता है, जो असहनीय पीड़ा प्रदान करता है।