झारखण्ड राज्य के गिरिडीह जिला के बेंगाबाद प्रखंड से राम जीत कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि हमारे समाज में कई तरह के कल कारख़ाने एवं फैक्ट्रियाँ हैं, उससे निकलने वाली गन्दगी को लोग नदी नाले में फैंक देते हैं।जो बह कर दामोदर नदी में मिल कर उसे प्रदूषित कर देता है।अतः लोगों को दामोदर नदी बचाने के लिए अपने स्तर से यह प्रयास करना चाहिए कि वे अपने घरों में एक गड्ढ़ा बना कर कूड़ा कचड़ा को उसी में फैंके तथा बरसात के दिनों में एक सोखता बना कर बरसात के पानी को उसमें जमा करे।