झारखंड राज्य के बोकारो जिला के चन्द्रपुरा प्रखंड से नरेश महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं, कि अक्टूबर 2016 में हुए नोटबंदी के पश्चात आज तक आम जनता को नक़दी की किल्लत झेलनी पड़ रही है। वैसे हमारे देश के नेता एवं मंत्री के घरों में पैसे की कमी नहीं होती है। वे पैसे केवल वोट एवं चुनाव में खर्च करते है। लेकिन अन्य लेनदेन हेतु नाम मात्र के लिए बैंक में खाता खुलवाते हैं। वहीँ आम जनता को पैसे घर में रखने से यह भय बना रहता है, कि कहीं घर में चोरी,डकैती,लुटमार ना हो जाए। जिसके कारण जनता अपनी मेहनत की कमाई को बैंक में रखना सुरक्षित समझते हैं। लेकिन आज यह देखा जा रहा है कि चन्द्रपुरा प्रखंड क्षेत्र में करीब सात से आठ एटीएम है। परन्तु कई दिनों से एटीएम में पैसे की किल्लत हो रही है। यदि कभी किसी एक एटीएम में पैसा निकल रहा हो तो लोगों को घंटों कतार में खड़ा रहना पड़ता है। ऐसी स्थिति में रोज़मर्रा की कमाई करने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है।जहाँ एक ओर लोगों को छोटे नोटों की जरुरत होती है वहाँ मजबूरन उन्हें दो हज़ार के नोट निकालने पड़ते हैं। अतः सरकार सभी एटीएमों में सभी नोटों का परिचालन करें। ताकि आम जनता को पैसों के लिए कोई परेशानी ना हो