वर्तमान सरकार के द्वारा कुछ वर्ष पूर्व भरस्टाचार को ख़त्म करने के उद्देश्य से नोटबंदी की गयी थी। नकदी की समस्या होने के कारन उस समय आम जनता काफी परेशान रही।विगत कुछ दिनों से देश में फिर से नकदी की समस्या सामने आने लगी है जिससे जनता परेशान होते हुए दिख रही है। साथ ही इस गंभीर समस्या ने सरकार की वित् व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह भी खड़ा कर दिया है? क्या कारण है जिससे नकदी की समस्या सामने आयी है ? हमें यह बताये की बिना नकदी के लोग किस तरह से अपने रोजमर्रा की जिंदगी में गुजारा कर रहे हैं और इससे उन्हें या आपको किस तरह के दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ?साथ ही हमें यह भी बताये की भविष्य में इस तरह की नकदी की समस्या ना हो , इसके लिए हमें या सरकार को क्या कदन उठाने चाहिए ?