जिला बोकारो के चंदनकियारी प्रखंड से गोपाल कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की एक पीडीएस दुकान द्वारा जनवरी का रासन नहीं दे कर फ़रवरी माह का रासन ग्रामीणो को दिया जा रहा है।साथ ही जनवरी माह का रासन मांगने पर डीलरो द्वारा कहा जाता है की सरकार की ओर से जनवरी माह का रासन नहीं मिला है।साथ ही मुखिया द्वारा शिकायत करने पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।डीलरो द्वारा 35किलो चावल में सिर्फ 32 किलो चावल दिया जाता है।तथा 4लीटर किरशन तैल में 3 लीटर तैल दिया जाता है।अत:सरकार से अनुरोध है की इस तरह पीडीएस दुकानो में की जा रही अनिमिक्ता पर ध्यान दिया जाए