झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला से नेरेस महतो जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि सभ्य समाज का निर्माण करने में शिक्षा का होना बहुत जरुरी है।सरकार के द्वारा शिक्षा के प्रति चलाए जाने वाले साक्षरता योजना से या विद्यालय द्वारा सम्पूर्ण साक्षर नहीं बना सकतें है। इन सभी में अभिभावकों के भी अहम योगदान होना अतिआवश्यक है।व्यक्ति सुनहरे जीवन के पथ पर तभी अग्रसर हो सकता है, जब उसके पास शिक्षा रूपी अमोघ अस्त्र होगा। इसके द्वारा ही व्यक्ति समाज को सही राह दिखा सकता है और सभ्य समाज के निर्माण में अपने को परिलक्षित कर सकता है। अभिभावकों को इसकी महत्ता को समझ अपने बच्चों को शिक्षित करना चाहिए। यह शिक्षक कुम्हार की तरह होते हैं। शिक्षक अपने छात्रों को अपने ज्ञान रूपी चाक से उनके व्यक्तित्व का निर्माण करता है। विद्यालय व्यक्तित्व निर्माण में एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं, कारण यह है कि यहां मिलने वाली शिक्षा से व्यक्ति अपनी आगे की मंजिल निर्धारित करता है।