झारखण्ड राज्य के गोड्डा जिला से अनुजा देवी जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताया कि सरकार देश में स्वच्छता अभियान चला रही है ,जो काफी सराहनीय है, परन्तु सरकार केवल शहर में ही इस अभियान को जोर-शोर से चलाया जा रहा है। शहर में नगरपालिका कि गाड़ी हर घर जा कर कचड़ा को उठाती है। दूसरी ओर देखा जए तो गाँव में ऐसी व्यवस्था नहीं है ,ना तो सरकार इस ओर ध्यान देती है, और ना ही गाँव का मुखिया ध्यान देते हैं। गाँव के लोगों द्वारा जो भी घर से कचड़ा निकलता है। वे लोग घर के बाहर ही फेंक देते है। जिन से उन्हें कफी सारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सरकार को गाँव पर भी ध्यान देना चाहिए ,और गाँव में भी शहर की तरह ही हर घर कचड़ा गाड़ी की व्यवस्था करना चाहिए तभी जा कर स्वच्छता अभियान पूर्ण होगा और गाँव स्वच्छ होगा तभी जा कर देश स्वच्छ होगा .