झारखंड राज्य के गोड्डा जिला से निरंजन सिंह ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि राज्य में दूसरी बार ग्राम पंचायत का चुनाव हुए 4 साल हो गया।लेकिन विकास के नाम पर कहीं भी कुछ नहीं दिखता है।सरकार की ओर से पंचायतों के विकास के लिए पैसे बहुत सारे आए।लेकिन अधिकतर उस पर बिचौलिए हावी रहे।ग्राम सभा में मुखिया के द्वारा ग्रामीणों से सादे कागज पर हस्ताक्षर करवा कर किसी भी कार्य को पूरा दिखा दिया जाता है। पंचायत चुनाव के बाद इनके यहाँ एक सरकारी चापानल तक नहीं बनवाया गया है। नतीजा ये है कि आज सभी नल ख़राब पड़े हुए है।और नकली दस्तावेज़ बनाकर चापानल का पैसा भी जन प्रतिनिधि गबन कर ले रहे हैं । लेकिन उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हर पंचायत में जो पंचायत स्वयं सेवक की बहाली की गयी है , वह एक सराहनीय कदम है।