झारखंड राज्य के पूर्वी सिंहभूम जिला के चाकुलिया प्रखंड से राम चंद्र पाल मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि सात सालों में पंचायत में काफी सारे बदलाव हुए हैं।लेकिन अभी भी काफी कुछ होना बाकि है।उनका कहना है कि पहले जो मुखिया थे उनके चलते काफी बदलाव दिखा है जिसमे बाँध,डोभा और सड़क का निर्माण कराया गया है। शौचालय भी बनवाया गया है।पर इस बार के जो मुखिया हैं,वो ठीक से काम नहीं कर रहे हैं।यहां तक कि वे गांव और पंचायत में भी नहीं आते हैं।और ग्राम का आयोजन करना तो दूर की बात है।