झारखंड राज्य के गोड्डा जिला के पथरगामा प्रखंड से अनुजा दुबे मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती हैं कि मुखिया सही ढंग से काम नहीं कर रहे हैं।हाँ यह बात अलग है कि वर्तमान में पुरे गांव ने शौचालय का काम पुरे जोर-सोर से चल रहा है।और गरीब लोगों का घर भी बन रहा है, लेकिन गांव में विशेष कर महिलाओं के लिए भी कोई भी योजना नहीं निकाली गई है।जिस तरह से शहरों में महिलाओं के लिए सिलाई एवं कंप्यूटर आदि सिखाने की योजना निकाली गई थी उसी तरह गांवों में भी निकालना चाहिए।एक बात और गौर करने वाली यह है कि मुखिया कभी भी लोगों के गांव घर नहीं जाती हैं लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए।यहाँ तक की गांव के कई लोगों ने मुखिया को सही से देखा तक नहीं है। अत: उनका कहना है कि मुखिया को महिलाओं पर भी ध्यान देना चाहिए। जिससे महिलाएं भी घर बैठे सिलाई सिख ले और कम्प्यूटर चलाना सिख लें और कुछ रोजगार कर सकें ।