झारखंड राज्य के धनबाद ज़िला के बाघमारा प्रखंड से मदन लाल चौहान झारखंड मोबाइल वाणी के खबर के असर के बारे में बताते हैं कि झारखंड मोबाइल वाणी के माध्यम से कृषि से संबंधित जानकारी कार्यक्रम को प्रसारित किया गया। इस कार्यक्रम में जो भी बातों को बताया गया उन सभी बातों को किसान भाई अपने खेतों में इस्तेमाल किए जैसे- रासायनिक खाद की जगह जैविक खाद का इस्तेमाल करना एवं रासायनिक कीटनाशक दवा की जगह गौ मूत्र का उपयोग करना। इन सभी उपायों को करने से फसल बहुत अच्छी तथा पहले के मुताबिक मुनाफ़ा में भी काफी बढ़ोत्तरी हुई।साथ ही कृषि कार्यक्रम के माध्यम से खेती करने के तौर तरीकों, साग-सब्जी का रख रखाव एवं हार्ट बाजार तक पहुंचाने की विधि की भी जानकारी घर बैठे प्राप्त हुई। मदन लाल चौहान जी ने इन सभी जानकारियों को अपने समुदाय में भी साझा किया। जिसे अन्य किसान भाई ने भी अपने खेतों में प्रयोग किया। इसके लिए मोबाइल वाणी को धन्यवाद करते हैं साथ ही इस तरफ के और कार्यक्रम को चलाने की मांग करते हैं।ताकि समय -समय पर बेहतर खेती करने की जानकारी प्राप्त हो सके।