झारखण्ड मोबाइल वाणी का कृषि कार्यक्रम का असर कृषि क्षेत्रो में देख जा रहा है. धनबाद मोबाइल वाणी के प्रभारी जेएम रंगीला जी ने हमे जानकरी दी की कृषि क्षेत्रों में झारखण्ड मोबाइल वाणी का असर देख जा रहा है.इस कर्यक्रम को लगातर चलाते रहना चहिये। ये कहना है किसानों का और उन्होंने कहा की गाँव के लोग और किसान भई इस कार्यक्रम को सुनते है, और इस कार्यक्रम माध्यम से किसानो को उन्नत खेती की जानकारी मिलती है। जो की झारखण्ड मोबाइल वाणी का एक अच्छा कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम को सुनाने से उन्हें खेती कैसे की जाती है ,और कौन -कौन से खाद्य खेतों में डाला जये ये सब जानकारी इस कर्यक्रमके माध्य्म किसानो को मिला पा रहा है।