राज्य झारखण्ड जिला बोकारो पोस्ट बँक थाना नावाडीह से गुनाराम जीतू मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की झारखण्ड राज्य बने हुए १८ वर्ष होने जा रहे है फिर भी पंचायतों स्थिती ठीक नहीं है उन्होंने बताया की वार्ड नम्बर १४ में आने जाने में बहुत दिक्कत होती है पानी की भी बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है अगल-बगल के गाँवों के लोग या मेहमान आते है तो यहां की दशा देखकर चौक जाते है की यहां पानी के लिए कुवां ,पक्की सड़क क्यों नहीं है,ऐसा क्यूँ ? जबकि विकास के नाम पर झारखण्ड राज्य का निर्माण हुआ था लेकिन फिर भी कोई विकास नहीं हुआ | कितने मुख्यमंत्री आये और गए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ | यदि यहां के कर्मचारी जो विकास के नाम कार्य करते है वें आकर देख सकते है की ये सच है या झूठ | यहां अगर पैसा है तो काम मिल जाता है लेकिन हमारे पास पैसा नहीं है तो नहीं मिलता है |