झारखण्ड राज्य के हजारीबाग जिला के प्रखंड बड़कागांव प्रखंड के बादाम से रुपेश राज मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि इनके प्रखंड में भी सरकार द्वारा बीपीएल परिवारों को पशुपालन के तहत गाय दिया गया। लेकिन सरकार और पशु विशेषज्ञ द्वारा उन किसानो को , जिन्होंने गाय लिया था , उन्हें पशुपालन की सही विधि नहीं बताई गई है। जिस कारण उन किसानों के पशु कई बार बीमार भी होते जा रहे है। अगर वे किसान कभी अपनी समस्या को पशु विशेषज्ञ को बताते भी है , तो उसका सही समय पर निराकरण नहीं होने के कारण , पशु मर भी जा रहे है। अतः सरकार को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।