गिरिडीह:राजीव कुमार का कहना है की ममता वाहन संचालाकों पर आर्थिक संकट आ गया है.पिछले छ महीने से राशी की भुगतान नहीं की गयी है जिले के २५ प्रखंड में ममता वाहन संचालित है इसके कारण लोगो को पिछले छे महीने से राशि की भुगतान नहीं की गयी। लाभुक महिलाओ को भी राशी की भुगतान नहीं की गयी लाभुक महिलाओ को भी बैंकों के चक्कर लगाना इसकी राशी चेक से भुगतान किये जाने की मांग की गयी।
