बोकारो से कमरुल अंसारी झाखंड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की बोकारो में स्थापित pvc बोकारो थर्मल प्लांट है जो गांव से केवल 5 किलोमीटर की दुरी और गोविंदपुर पॉवर प्लांट 3 किलोमीटर के दायरे पर स्तिथ है जिसका सीधा असर ग्रामीणों के स्वस्थ्य पर पर रहा है,इसके अवज में कोई राशी भी मुहैया नहीं करायी जाती है,क्षेत्र में ऐसे बड़े इस्पात संयंत्र के होने के वावजूद गांव के लोगो को कोई रोजगार अवसर के लाभ भी नहीं मिल रहे है और न ही गांव की उन्नति हो रही है