जिला गिरिडीह से राजेश कुमार साथ जनसंपर्क पदाधिकारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की अग्रवाला उच्च विधालय में महिला shg ग्रुप को मन्रेगा की जानकारी दिया जा रहा है साथ ही बताया जा रहा है की उन्हें क्या क्या लाभ मिलता है ताकि लोग पलायन ना करे और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आ सके।यह माना जाता है की यदि एक महिला शिक्षित होती है तो वे पुरे परिवार को शिक्षित करती है।और कोई महिला मन्रेगा के बारे में जानती है तो वे अपने परिवार को भी जागरूक कर सकती है।और मन्रेग की जानकारी तथा मिलने वाले लाभों को गाँव गाँव तक जागरूक कर सकती है।